शराब के नशे में टल्ली युवक टावर पर चढ़ा उतारने में पुलिस के छूटे पसीने
मुजफ्फरनगर। भरपेट दारू हलक से नीचे उतरने के बाद युवक नशे में टल्ली हो गया और वह मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया। इस नजारे को देखकर गांव वालों को उसके प्राण संकट में पडते हुए लगे। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही मौके पर दौड़ी पुलिस युवक को उतारने के प्रयासों में जुट गई। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी घंटों तक पुलिस को नशे में धुत युवक को उतारने में सफलता नहीं मिल पाई।
दरअसल खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कैलावडा कलां निवासी एक युवक ने दोपहर के समय जमकर अपने हलक से नीचे दारु उतारी। दारू के नशे में टल्ली होने के बाद युवक को भारी नशा हो गया। जिसके चलते वह मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया और सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोले फिल्म के वीरू की तरह नशे में टल्ली युवक को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने उसे नीचे उतारने के हर संभव प्रयास किए। लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।
ग्रामीणों की ओर पर जब पुलिस को सूचना दी गई तो इलाके की पमनावली चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और मोबाइल टावर के ऊपर चढ़े युवक को डीजे उतारने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक टावर के नीचे नहीं उतर सका है। ग्राम प्रधान मनु चौधरी की ओर से बताया गया है कि मोबाइल के टावर पर चढ़ा युवक गांव का कल्लू है जो शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया है।
उप निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया है कि युवक को टावर के नीचे उतारने के लिए प्रयास जारी हैं। टावर पर चढ़ा युवक शराब के नशे में टल्ली बताया जा रहा है।