अग्निपथ योजना को लेकर पुलिस बरत रही है पूरी सतर्कता
झांसी। देश और प्रदेश में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच वीरांगना नगरी झांसी की पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और कानून व्यवस्था पर नजर रखते हुए पुलिस के आला अधिकारी लोगों से मिलकर समझाइश के काम में ही लगे हैं।
इसीक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवहरि मीणा ने पुलिस अधीक्षक (जीआरपी झांसी) मो़ इमरान खान और मण्डल सुरक्षा आयुक्त (डीएससी) रेलवे आलोक कुमार के साथ मिलकर सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। लाउडहीलर के माध्यम से अग्निपथ योजना को लेकर आम नागरिकों एवं युवाओं को जागरुक किया गया। इस दौरान एसपी सिटी झांसी, एडीएम, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसके अतरिक्त जनपद के सभी रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, रेलवे पुल आदि को चैक किया गया एवं पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
एसएसपी ने एसपी सिटी, एडीएम, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी सदर के साथ खण्ड विकास कार्यालय बबीना में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, लेखपाल तथा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ मीटिंग की और अग्निपथ योजना के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग के सभी प्रतिभागियों ने हाथ उठाकर इसके लिए सहमति दी कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सेना की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं को जागरुक किया जायेगा।
वर्तमान स्थिति को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस कर्मियों की उपस्थिति का स्वयं एसएसपी औचक निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के बाहर बने बैरियर पर तैनात पुलिस बल का औचक निरीक्षण किया गया और थाना नवाबाद से ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस बल में से 01 उप निरीक्षक व 02 आरक्षी तथा 01 महिला आरक्षी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं।जनपद के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को इस लापरवाही की पुनरावृत्ति न करने तथा पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
वार्ता