पुराने मामलों के आधार पर पुलिस कर रही है कार्यकर्ताओं का उत्पीडन

पुराने मामलों के आधार पर पुलिस कर रही है कार्यकर्ताओं का उत्पीडन

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी से मिलकर आरोप लगाया कि प्रदेश में कथित हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद पुलिस प्रशासन सपा, बसपा सरकार के समय में हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को आधार बनाकर हिंदू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।

बृहस्पतिवार को क्रांति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसपी सिटी से मिला। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा.योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यदि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को समाप्त नहीं किया गया या फिर सपा सरकार की मानसिकता से ग्रस्त पुलिस प्रशासन ने हिंदू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो क्रांति सेना शासन, प्रशासन की हिंदूवादी विरोधी नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोल देगी।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से मुजफ्फरनगर नशाखोरी का अड्डा बनता जा रहा है। नशे के बड़े-बड़े कारोबारी स्कूली बच्चों को नशे की लत में झोंक रहे हैं। जहां कुछ मेडिकल स्टोर नशे की दवाइयां और इंजेक्शनों के जरिए युवा वर्ग को गर्त में धकेल रहे हैं वहीं मुस्लिम आबादिओं में नशे के सौदागर स्मैक, अफीम ,चरस, जैसे नशों की सप्लाई कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है। इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ आनंद प्रकाश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी, कानूनी सलाहकार एड. रविंदर कलसनिया, एड.दीपक धीमान, शैलेंद्र शर्मा आदि प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।







Next Story
epmty
epmty
Top