माफिया अतीक अहमद के गुर्गो पर चला पुलिस का हंटर-संपत्ति जप्त

माफिया अतीक अहमद के गुर्गो पर चला पुलिस का हंटर-संपत्ति जप्त

प्रयागराज। जब से योगी सरकार उत्तर प्रदेश में बनी है तभी से वह माफियाओं पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। वहीं माफिया अतीक अहमद के खिलाफ जारी अभियान में अब और भी तेजी लाई गई है। माफिया गिरोह के सदस्यों पर भी अब पुलिस प्रशासन ने अपना हंटर चलाना शुरु कर दिया है। जेल में बंद अतीत के साथ ही उसके भाई व पूर्व विधायक अशरफ की भी जमीन जायदाद को सीज और ध्वस्त किया जा रहा है। 2 दिन पहले ही अशरफ की करोड़ों की जमीन को कुर्क किया गया था। अब इस ग्रुप के दो और गुर्गों की संपत्ति गैंगस्टर तहत के कार्रवाई कर सीज ली गई है। पुलिस और राजस्व ने मिलकर यह कार्रवाई की है। जमीनों को कुर्क करने के बाद यहां बोर्ड भी लगा दिया गया है। विदित है योगी सरकार माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।

पूरामुफ्ती इलाके के मरियाडीह गांव में रहने वाला माजिद अनवारुल हक उर्फ बच्चा मुंशी व अकबर माफिया अतीक अहमद के गुर्गें हैं। दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को पूरामुफ्ती पुलिस और राजस्व टीम ने बमरौली उपरहार में माजिद अनवारुल हक की 60 विस्वा और अकबर की 3.5 विस्वा जमीन को कुर्क किया। यहां बोर्ड भी लगवाया गया। पुलिस के मुताबिक माजिद अनवारुल हक की जमीन की कीमत पांच करोड़ 82 हजार और अकबर की जमीन की कीमत 40 लाख रुपये है।

शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कटहुला इलाके में भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। करीब 40 बीघे क्षेत्रफल में की गई अवैध प्लाटिंग को मुक्त कराया। प्लाटों को अलग करने के लिए बनाई गई सैकड़ों बाउंड्रीवाल बुलडोजर से ढहा दी। कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में खलबली मची है।

प्राधिकरण की टीम ने कटहुला में एयरपोर्ट जाने वाली रोड से एयरपोर्ट के सामने तक करीब 40 बीघे क्षेत्रफल में लगभग आठ से 10 अवैध प्लाटिंग के लिए हुए विकास के काम, बाउंड्रीवाल, डिमार्केशन को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया। साथ ही अवैध प्लाटिंग कराने वाले शैलेश सिंह और समीर सिंह चिन्हित किए गए हैं। अन्य लोगों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। कार्रवाई का नेतृत्व करने वाली जोनल अधिकारी शिवानी सिंह का दावा है कि ध्वस्तीकरण से अवैध प्लाटिंग करने वालों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। सभी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। चेतावनी दी कि प्राधिकरण से लेआउट पास हुए बगैर लोग प्लाट न खरीदें अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियंता वीएन सिंह समेत पीडीए की टीम मौजूद रही।

Next Story
epmty
epmty
Top