बगैर मास्क सपा कार्यालय पर घूम रहे नेताओं का पुलिस ने किया यह हाल

बगैर मास्क सपा कार्यालय पर घूम रहे नेताओं का पुलिस ने किया यह हाल

लखनऊ। राजधानी में मास्क लगाए बगैर घूम रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अपने निशाने पर लेते हुए उनके ऊपर भारी जुर्माना लगाया है, जिसके चलते अचानक से मास्क की बिक्री में उछाला आ गया और लोग मास्क से अपना मुंह ढके दिखाई दिए।

बुधवार को राजधानी पुलिस समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर जाकर खड़ी हो गई। इस दौरान मास्क लगाए बगैर जो भी समाजवादी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता नजर आया, उसके ऊपर कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक कार्यवाही करते हुए मास्क नही लगाने के अपराध में 100-100 रूपये का चालान किया गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया है कि सवेरे से लेकर अभी तक तकरीबन 1 सैकड़ा से भी ज्यादा लोगों के चालान किए गए हैं। यह चालान सपा कार्यालय पर आए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 को रोकने में सहयोग नहीं दिए जाने पर काटे गए हैं, क्योंकि पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने मुंह पर कोविड-19 की रोकथाम के लिए जरूरी माने जाने वाला मास्क नहीं लगाया था। पुलिस की कार्यवाही शुरू होते ही जो लोग बिना मास्क के ही अपना मुंह चमकाते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे थे, वह लोग मामले का पता चलते ही वहां पहुंचने से पहले ही अगल बगल की दुकानों से मास्क खरीदकर अपने मुंह पर लगाने लगे। पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद एकाएक मास्क की बिक्री में भारी उछाला आ गया, जिसके चलते दुकानदारों की जमकर मास्क की बिक्री हुई।



Next Story
epmty
epmty
Top