हवालात में भी नहीं संभाल पाई पुलिस- ताला तोड़कर तीन हुए फरार
शामली। ताबड़तोड़ मुठभेड़ के माध्यम से खुद को सजग और बहादुर दिखाने वाली पुलिस चोरी के मामले में पकड़े गए दो चोरों के अलावा एक अन्य को हवालात के भीतर भी संभाल कर नहीं रख सकी। मुंशी के सोने का फायदा उठाते हुए हवालात में बंद किए गए दोनों चोर किसी अन्य की मदद से ताला तोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी एवं सीओ ने मौके पर पहुंचकर लापरवाही के इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
दरअसल जनपद शामली की थाना झिंझाना पुलिस ने लूट की योजना बनाने के आरोप में गुफरान निवासी चौसाना तथा रहीस निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया था। बुधवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों चोरों को मुकदमा दर्ज करने के बाद चौसाना स्थित पुलिस चौकी की हवालात में बंद कर दिया गया था। इन दोनों के साथ युवती को भगाने के आरोपी थाना क्षेत्र के गांव शामली शामला निवासी एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर मुंशी दफ्तर में बैठाया गया था।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात जैसे ही दफ्तर में बैठे मुंशी योगेंद्र ने नींद के खर्राटे लेने शुरू किए तो हवालात में बंद दोनों आरोपियों ने मुंशी के पास हिरासत में बैठे आरोपी की मदद से हवालात का ताला तोड़ लिया और हथकड़ी का ताला भी खुलवा लिया। इसके बाद तीनों आरोपी चौकी से आराम के साथ फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि चौसाना चौकी पर रात की ड्यूटी के लिए तैनात किया गया होमगार्ड भी अपने स्थान से नदारद था। तीन आरोपियों के हवालात तोड़कर फरार हो जाने से पुलिस में हड़कंप मच गया।
एएसपी एवं सीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।