नकली तेल माफिया भाइयों पर पुलिस का शिकंजा-करोड़ों की संपत्ति कुर्क

नकली तेल माफिया भाइयों पर पुलिस का शिकंजा-करोड़ों की संपत्ति कुर्क

आगरा। ताज नगरी आगरा में नकली मोबाइल आइल बनाकर करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा कर चुके दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत दोनों भाइयों की तकरीबन साढे तीन करोड रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के बीच की गई कुर्की की इस कार्रवाई से अवैध धंधे करने वालों में अब चौतरफा हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को ताज नगरी आगरा के थाना छत्ता इलाके की हकीम गली में रहने वाले सनी अहमद कुरैशी एवं शारिक कुरैशी के ठिकानों पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए पिछले दिनों नकली मोबिल आयल बनाते हुए पकड़ा था। दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी।

शुक्रवार को एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि दोनों भाइयों ने नकली मोबिल आयल बनाकर तेल के अवैध काले कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित की है। इनकी संपत्ति कुर्क कराने के लिए एक दिन पहले ही जिलाधिकारी की ओर से पुलिस को आदेश जारी किए गए थे।

डीएम के आदेश मिलने के बाद शुक्रवार को छाता थाने की पुलिस गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ए के अंतर्गत दोनों भाइयों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए पहुंच गई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अनेक मुकदमे दर्ज हैं। संपत्ति कुर्की की कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स रहा।

पुलिस और प्रशासन की ओर कुर्की की कार्यवाही से पहले बाकायदा एसपी सिटी विकास कुमार की द्वारा मुनादी कराते हुए लोगों को तेल माफिया ब्रदर की संपत्ति कुर्क करने की जानकारी दी।

Next Story
epmty
epmty
Top