पुलिस ने दबोचें दो शराब तस्कर

पुलिस ने दबोचें दो शराब तस्कर

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना व थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 2 शराब तस्कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध देशी/अपमिश्रित शराब बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब निर्माण/तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कैराना, थानाभवन पुलिस द्वारा अलग-2 कार्यवाही कर थाना कैराना द्वारा 09 लीटर कच्ची/अपमिश्रित व 01 चाकू तथा थाना थानाभवन पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची/अपमिश्रित शराब सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस का पूछताछ में अपना नाम शादाब उर्फ काना पुत्र तौसी निवासी ग्राम जन्धेडी थाना कैराना जनपद शामली, सागर पुत्र दिनेश मिस्त्री निवासी हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना एवं थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।पुलिस ने उनके पास से अवैध 19 लीटर कच्ची/अपमिश्रित शराब बरामद की है। आरोपियों ने पुलिस का पूछताछ में अपना नाम शादाब उर्फ काना पुत्र तौसी निवासी ग्राम जन्धेडी थाना कैराना जनपद शामली, सागर पुत्र दिनेश मिस्त्री निवासी हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, कुवरपाल सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार, यशवीर सिंह शामिल रहे।







Next Story
epmty
epmty
Top