तस्कर का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी-किसान एवं दारोगा घायल

तस्कर का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी-किसान एवं दारोगा घायल

सहारनपुर। नशा तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। जिसकी चपेट में आकर खेत में काम कर रहे एक किसान के साथ कार में सवार दारोगा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान के घायल होने से नाराज हुए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क को बाधित करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। गंगोह विधायक एवं एसपी देहात आदि ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए शांत किया।

शनिवार की दोपहर जनपद की थाना गंगोह पुलिस को सूचना मिली कि कुछ स्मैक तस्कर कस्बे से होकर गुजरने वाले हैं। इसके बाद सचेत हुई गंगोह पुलिस एसआई विपिन मलिक की अगुवाई में स्मैक तस्करों की तलाश में जुट गई। स्मैक तस्कर बाइक पर सवार थे और पुलिस को देखकर वह नकुड की तरफ भागने लगे। पहले से ही टोह में लगे दारोगा विपिन मलिक ने भी अपनी कार को स्मैक तस्करों के पीछे दौड़ा दिया। बाइक सवार स्मैक तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की कार नकुड थाना क्षेत्र के नवाबपुर रोड पर गांव टिडौली के समीप जंगल में पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। खेत के भीतर गांव निवासी राशिद पुत्र सलीम काम कर रहा था। वह भी कार की चपेट में आकर नीचे दब गए। किसी तरह ग्रामीणों ने उन्हें कार के नीचे से निकाला। गंगोह से जिन स्मैक तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस पीछा कर रही थी। उन स्मैक तस्करों के बारे में देर शाम तक भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मैक तस्करों की बाइक का नंबर फर्जी हो सकता है। किसान के घायल होने पर मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन गंगोह विधायक एवं सीओ ने मौके पर पहुंचकर किसान के समुचित उपचार का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को शांत कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top