चोर बनी पुलिस- तीसरी आंख में लिया देख-अब फजीहत होने की बारी
बस्ती। इलाके में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के अलावा किसी पीड़ित की मदद के लिए गश्त करती हुई घूम रही यूपी डायल 112 के सिपाही का इलाके की सड़क पर जल रहे बल्ब पर किन्ही कारणों से मन ललचा गया, जिसके चलते सिपाही अपने वाहन को दूर खड़ा कर आराम के साथ बल्ब के पास तक पहुंचा और इधर उधर देखने के बाद रोशनी बिखेर रहे बल्ब को अपनी जेब में डाल लिया और अपनी राह चलता बना। लेकिन एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की आंख ने उसे देख लिया और इस करतूत को अपने भीतर दर्ज कर लिया। अब बल्ब उतारने के मामले को लेकर सिपाही की फजीहत होने की उम्मीद की जा रही है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे बस्ती जनपद का होना बताते हुए कैमरे में दर्ज व्यक्ति डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इलाके में गश्त करती हुई घूम रही डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी से उतरकर इलाके की सड़क पर जल रहे बल्ब के पास पहुंचता है। वीडियो में दिखाई दे रहे दृश्यों से पता चल रहा है कि यह बल्ब वाहन रिपेयरिंग करने वाले मिस्त्रियों की मार्केट के भीतर लगा हुआ है। गाडी से उतरा सिपाही बल्ब के पास तक पहुंचता है और इधर उधर दूर तक नजरें दौड़ाने के बाद जब कोई दिखाई नहीं देता है तो वह आराम के साथ पंजों के सहारे अपनी ऊंचाई बढ़ाते हुए बल्ब को हाथ में पकड़कर उतार लेता है। बल्ब को उतारने में ज्यादा परेशानी झेलनी नहीं पड़ती है। बल्ब उतारने के बाद सिपाही उसे बाकायदा अपनी जेब में रखता है और अपनी राह पकड़कर वहां से चला जाता है। लेकिन शायद सिपाही को सीसीटीवी कैमरे के रूप में वहां पर उसे देख रही तीसरी आंख का पता नहीं था, जिसके चलते तीसरी आंख ने उसकी इस करतूत को अपने भीतर कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब मुश्किल से 60 रूपये की कीमत का बल्ब उतारने वाले सिपाही की फजीहत होना निश्चित मानी जा रही है।