पुलिस ने चालक को पीटा-रोडवेजकर्मियों ने कर दिया चक्का जाम
बहराइच। बस से उतरते समय मामूली रूप से महिला सिपाही के घायल होने से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने रोडवेज बस के चालक को उतारकर पिटाई कर दी और उसे थाने में ले जाकर बैठा दिया। मामले का पता चलते ही रोडवेजकर्मियों ने बसों का चक्का जाम करते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिससे आवागमन ठप हो गया और लोग सवारी के इंतजार में इधर से उधर मारे मारे फिरते रहे।
मिल रहे घटनाक्रम के अनुसार शनिवार की देर रात एक रोडवेज बस यात्रियों को बैठाकर उनके गंतव्य की ओर ले जा रही थी। रास्ते में एक स्थान पर रोडवेज बस में सवार महिला कांस्टेबल बस को रुकवाकर उससे उतरने लगी। बस उतरते समय महिला पुलिसकर्मी मामूली से घायल हो गई। इससे गुस्साई महिला सिपाही ने मोबाइल से फोन कर अपने साथी पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ड्राइवर को बस से उतारकर जबरिया थाने में ले गए और वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शनिवार की सवेरे जब रोडवेजकर्मियों को साथी चालक के साथ पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने डिपों के भीतर से खडी अपनी बसों को निकालकर उन्हें सड़क पर ले जाकर आड़ी तिरछी खड़ा कर दिया। जिससे सड़क पर आवागमन ठप हो गया। रोडवेज कर्मियों का कहना है कि जब तक ड्राइवर को बस से उतारकर पीटने वाली महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तब तक रोडवेज कर्मियों का चक्का जाम रहेगा। बसों का चक्का जाम हो जाने से रोडवेज बस स्टैंड पर सैकड़ों की संख्या में यात्री परेशान होते हुए इधर से उधर धक्के खा रहे हैं। रोडवेज बस स्टैंड के सामने बसें खड़ी कर कर्मचारियों ने जाम लगा दिया है। जिससे शहर में जाने वाला रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।