गुंडागर्दी के बल पर अर्जित की गई 1 करोड़ की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

गुंडागर्दी के बल पर अर्जित की गई 1 करोड़ की सम्पत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना गंगोह पुलिस ने कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन की लगभग 1 करोड रूपये के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया है। इससे पूर्व में भी एसएसपी आकाश तोमर द्वारा ऐसे अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।

एसएसपी आकाश तोमर के द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशांे के अनुपालन में गैंगस्टर एक्ट व अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट, सहारनपुर के आदेशानुसार थाना गंगोह पुलिस द्वारा अभियुक्त कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन पुत्र आले हसन निवासी ग्राम हलवाना थाना गंगोह जनपद सहारनपुर की लगभग 1 करोड रूपये के मूल्य की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को धारा 14(1) गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुर्क किया गया। अभियुक्त कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन जोकि थाना गंगोह का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध थाना गंगोह पर मुकदमा अपराध संख्या 233/22 धारा 2/3 गैगस्टर अधिनियम पंजीकृत है। अभियुक्त कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन द्वारा निरंतर आर्थिक लाभ हेतु गिरोहबंध रूप से अपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया गया है। अभियुक्त गैंग लीडर कल्बे हसन उर्फ जैकब हुसैन के द्वारा लोगों को डरा धमका कर गुंडागर्दी के बल पर लोगों की जमीनों पर कब्जा करने तथा हत्या, डकैती, लूट जैसे समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अपराध से संपत्ति अर्जित की गई है जिसके विरुद्ध जनपद/ गैर जनपद/गैर राज्य के विभिन्न थानों में निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस ने आलीशान बैठक ग्राम हलवाना परगना गंगोह कीमत 26.43 लाख रुपये, मदरसा हुसैनियां दारूल उलूम स्थित ग्राम हलवाना परगना गंगोह तहसील नकुड जिला सहारनपुर कीमत 72.92 लाख रुपये का 1/3 भाग जो कि खसरा संख्या 96 रकबा 0.6709 हे0 कुल रकबा भूमि से 0.075 हे0 भूमि पर स्थित है तथा उक्त भूमि जरिये बैनामा जईम फातिमा व शहीदनबानों से 4,36,000 रुपये दिनांक 19.12.2016 में प्रबन्धक मौहम्मद रजा पुत्र मौहम्मद ईनाम व संचिव कल्बे हसन पुत्र आलेहसन, आरिफ हुसैन पुत्र रुफत हुसैन के नाम से है, 1 मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस पंजीकरण संख्या यू.पी.11ए.एस.- 7440 कीमत 12,000 रुपये, 1 मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना पंजीकरण संख्या यू.पी.11बीपी-2656 अनुमानित कीमत 25,000 रुपये कुर्क की है।

Next Story
epmty
epmty
Top