पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर किए हथियार व नकदी बरामद

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर किए हथियार व नकदी बरामद

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में शामिल बदमाश को मुखबिर की सूचना पर दबोचते हुए उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल एवं नगदी के साथ एक बाइक भी बरामद की है। उधर एक अन्य मामले में रोहाना चौकी प्रभारी ने एक बदमाश को तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

शनिवार को शहर कोतवाली पुलिस ने रोहाना पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव कछौली निवासी ओमकार पुत्र बृजपाल का मोबाइल फोन एवं नगदी चोरी करने के मामले में थाना चरथावल क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी फिरोज पुत्र हासिम को गिरफ्तार किया है। कल्लरपुर मिमलाना चौराहे से गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से चोरी किया गया विवो कंपनी का मोबाइल फोन एवं 5300 रूपये की नगदी बरामद की है। पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए बदमाश ने बताया है कि उसके पास से बरामद हुआ मोबाइल एवं रुपए उसने अपने साथी फारुख पुत्र अब्दुल्ला निवासी ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल के साथ तकरीबन 1 माह पूर्व चोरी किए थे। बदमाश ने बताया है कि चोरी किए गए बाकी रुपए उसके साथी फारुख के पास है। पुलिस ने आरोपी बदमाश के पास से एक बाइक भी बरामद की है। बदमाश को गिरफ्तार करने वालों में उपनिरीक्षक अखिल चौधरी तथा कांस्टेबल सचिन कुमार एवं अलीम शामिल रहे। उधर एक अन्य मामले में रोहाना चौकी प्रभारी अखिल चौधरी ने रोहाना बाईपास से शहंशाह पुत्र सूदा निवासी ग्राम हैबतपुर थाना चरथावल को एक देशी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top