छापेमारी कर पुलिस ने दबोचें दो शराब तस्कर
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टी पर छापेमारी कर 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण/बरामदगी/तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना पर छापेमारी कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिनके कब्जे से अवैध रुप से चलाई जा रही शराब की 2 भट्टी, 40 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है। मौके पर मिले 150 लीटर लहन एवं भट्टी को पुलिस पार्टी द्वारा नष्ट कराया गया है। आरोपियों का नाम रामसेवक उर्फ बल्लू पुत्र ज्ञाना निवासी ग्राम खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली, धर्मेन्द्र उर्फ इन्द्र पुत्र सूरजभान निवासी ग्राम खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार, कास्टेबल सुमित कुमार, दीपांशु गुप्ता शामिल रहे।