पुलिस ने 31 आरोपियों को दबोचा- अदालत ने सुनाई अपराधी को सजा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के निर्देशन व अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद गाजियाबाद, शाहजहाँपुर, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, लखनऊ, बरेली, फिरोजाबाद, मऊ पुलिस और यूपी एसटीएफ ने विभिन्न मामलों में 31 आरोपियों को अरेस्ट कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारागार भेज दिया है। जनपद एटा में दुष्कर्म के मुकदमे में एक अपराधी को अदालत ने 7 साल की सजा के साथ 10 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया है।
1. जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर पुलिस की शातिर अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आरोपियों किशोर कुमार विश्वकर्मा निवासी जबलपुर, मध्यप्रदेश व सोनू वर्मा निवासी डीएलए अंकुर विहार कालोनी गाजियाबाद को गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती आदि के करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
2. जनपद शाहजहाँपुर के यूपी एसटीएफ व थाना अल्हागंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उड़ीसा से लाकर अन्य जनपदांे/राज्यों में अवैध गांजा सप्लाई करने वाले 2 अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को ग्राम चम्पतपुर जाने वाले रोड के किनारे बने प्राईवेट स्कूल के पास स अरेस्ट किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इरफान निवासी ग्राम वीजना थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद व सलीम निवासी ग्राम नंगला चौनी थाना कुरावली जिला मैनपुरी बताया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 27 बोरियों में 8 क्विंटल गांजा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड 50 लाख रुपये, 1 आयशर कैन्टर, 4 एटीएम कार्ड व 4700/ नकद बरामद किये गए हैं।
3. यूपी एटीएस व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा जनपद बहराइच व नेपाल में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले 02 शातिर आरोपियों को दबोच लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शरीफ निवासी चाकूजोत बाजार थाना रानीपुर जनपद बहराइच व अकील अहमद उर्फ महतो निवासी सासलमपुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच बताया है। पुलिस ने उनके पास से 470 ग्राम हेरोइन अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपये बरामद की गई है।
4. जनपद उन्नाव के थाना दही पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोर कुलदीप कुमार, रोहित पाल व मंयक सिंह को केन्द्रीय विद्यालय के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 1.5 लाख रूपये की कीमत के चोरी के जेवरात, 8120 नगद, 1 तमंचा, कारतूस व चोरी में प्रयोग किये जाने वाले औजार बरामद किये गये हैं।
5. जनपद उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित व 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त इमरान निवासी करलांवा थाना कासिमपुर जनपद हरदोई को ग्राम माखनखेड़ा में अटवा वैक जाने वाले मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।
6. जनपद फिरोजाबाद के थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त आकाश निवासी हिमांयूपुर थाना दक्षिण फिरोजाबाद को ढोलपुरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे चोरी के 02 लैपटाप लिनोवो कम्पनी व चोरी के 01 मोबाइल रैडमी बरामद किया गया है।
7. जनपद बरेली के थाना नवाबगंज पुलिस व एसओजी द्वारा दिनांक 6/7 नवम्बर 2021 की रात्रि में थाना नवाबगंज क्षेत्रांतर्गत हुई डकैती का खुलासा करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किये गये हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 तमंचे, कारतूस, 4 चाकू नाजायज, सोनेचांदी के जेवरात कीमत लगभग 5 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।
8. जीआरपी के थाना चारबाग लखनऊ एवं थाना चारबाग पुलिस द्वारा चोरी व लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के 5 शातिर आरोपी नूरी उर्फ राजू, नेमसिंह चौहान, अजय कुमार, मुख्तार अहमद व अवनीश को एनईआर प्लेटफार्म संख्या 6 के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7800 रूपये नगद, 3 मोबाइल फोन, सोने व चांदी के गहने व अन्य चोरी के सामान बरामद किए गए हैं। आरोपी गैंग बनाकर रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों के बैग पर्स से नगदी मोबाइल आदि चोरी व लूट की घटनाएं किया करते हैं।
9. जनपद मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रामलीला टीला मुहल्ले से दिनांक 27.11.2021 को अज्ञात चोर द्वारा मकान का ताला तोडकर जेवरात व नकदी चोरी करने के मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए अस्पताल चौराहे से 01 शातिर चोर प्रदीप कोहली निवासी मोहल्ला मल्हूपुरा थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के सोने चाँदी के जेवरात कीमत लगभग 2 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त 1 स्कूटी हीरो मैस्ट्रो, 1 नाजायज चाकू बरामद किये गए हैं।
10. जनपद एटा के थाना बागवाला पर दर्ज वर्ष 2016 के व्यपहरण सहित दुष्कर्म के मुकदमे में मानीटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अभियुक्त अंकुल शर्मा उर्फ अंकुर निवासी बांदी थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को दोषी पाते हुए न्यायालय स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट एटा द्वारा 7 वर्ष का कारावास एवं 10 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है।
11. जनपद मऊ के थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ढेकुलिया पुल के पास से 4 शातिर चोर श्रीनिवास उर्फ किशन, रोशन,पंकज कुमार व अभिषेक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाईकिलें, चोरी के 7 मोबाईल फोन, 2 तमंचे व कारतूस बरामद किये गये हैं।