जहरीली शराब कांड-मुख्य आरोपी की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त

अलीगढ। जनपद में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख रूपए की संपत्ति को जब्त करते हुए शराब कांड के सभी 35 मुकदमों में चार्ज शीट दायर कर दी गई है।
गौरतलब है कि अलीगढ़ के तकरीबन छह अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती 28 मई से शुरू हुए जहरीली शराब पीकर लोगों के मरने के सिलसिले में 100 से भी अधिक लोगों की जान जहरीली शराब का सेवन करने से चली गई थी। इस मौत मामले में रविवार को अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख रूपए की संपत्ति जब्त कर ली है। रविवार को पुलिस ने जहरीली शराब कांड के सभी 35 मुकदमों में 57 दिनों के भीतर विवेचना पूरी करते हुए सभी अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस के मुताबिक अभी तक जहरीली शराब कांड में 86 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने मात्र 57 दिनों के भीतर सभी 35 मुकदमों में चार्जशीट दायर कर दी है। जिसमें अलग-अलग स्थानों पर 13 मुकदमे जहरीली शराब पीकर हुई मौतों की बाबत दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही 20 मुकदमे शराब भंडारण फैक्ट्री से जुड़े हुए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में रिकॉर्ड 57 दिन में 33 अभियोग पंजीकृत किए गए थे। उन सभी में चार्ज शीट प्रेषित कर दी गई है। जेल भेजे गए समस्त अभियुक्तों को चार्जशीट कर दिया गया है। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 5 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए थे, उनसे संबंधित जो भी अभियुक्त है उनकी संपत्ति को चिन्हित किया गया है। अब इसके जब्तीकरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। घटना के प्रमुख अभियुक्त अनिल चौधरी की 5 करोड़ 30 लाख संपत्ति को आज जब्त किया गया है। यह संपत्ति आरोपी अनिल चौधरी के द्वारा दो दशक में अपराध से अर्जित की गई थी और इसको पुलिस द्वारा चयनित किया गया था। वहीं जो अन्य अभियुक्त हैं उनकी भी संपत्तियां चिन्हित कर ली गई है। जब्तीकरण का यह सिलसिला आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा। जब तक इन समस्त अभियुक्तों से संबंधित इनके समस्त अपराध से अर्जित संपत्ति पूरी जब्त नहीं हो जाती, तब तक पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।