PNB ने उद्यमियों के लिए लगाया लोन एक्सपो- DM ने किया उद्धघाटन

PNB ने उद्यमियों के लिए लगाया लोन एक्सपो- DM ने किया उद्धघाटन

मुजफ्फरनगर। दिनांक 13 फरवरी 2025 को पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा MSME एक्सपो का भव्य आयोजन किया गया। PNB के इस कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा ने उद्घाटन कर शुरुआत की।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से उद्यमियों को लाभ मिलेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में और मजबूती से आगे बढ़ सकेंगे। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त जैस्मिन ने भी शिरकत की और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगारपरक योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्राहको को अपील किया । कार्यक्रम के दौरान PNB अंचल प्रबंधक विक्रमजीत सोम तथा सर्कल ऑफिस मुजफ्फरनगर के डिप्टी सर्कल हेड राजीव रंजन ने बैंक की गौरवशाली विरासत और MSME उद्यमियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।


उन्होंने बताया कि बैंक की योजनाएं छोटे और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। MCC प्रमुख सुनीत अग्रवाल ने बैंक के विविध MSME योजनाओं से आगंतुक ग्राहको को अवगत भी कराया। बैंक की ओर से अरुण, संजीव, जिमी तुर्की, एस.के. आर्य, गोविंद एवं धर्मेंद्र सहित अन्य अधिकारियों ने भी बड़े ,मध्यम तथा छोटे उद्यम संस्थानों को उनके व्यापार को आगे बढ़ाने के लिये PNB द्वारा प्रदान करी जा रही सेवाओं से जुड़े विविध सवालों से संबंधित उत्तर दिये।

एक्सपो में सम्मिलित कुछ औद्योगिक संस्थान इंपैस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ,मोर वेल्स ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड, सरल chemtech , मिडास मोटर, गंगोत्री पेपर मिल्स, रामेश्वरी पेपर मिल्स, ऋत्विक स्टील्स, बिंदल पेपर मिल्स लिमिटेड, श्री बालाजी ऑटोमोबाइल, आधारश्री पेपर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य ने भाग लिया और PNB के इस कदम की सराहना की। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों और उद्यमियों के हित में इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा।




Next Story
epmty
epmty
Top