PM का दौरा-बालकनी और खिड़की में कपड़े फैलाने पर लगी रोक

PM का दौरा-बालकनी और खिड़की में कपड़े फैलाने पर लगी रोक

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेंट की बड़ी बिल्डिंगों की बालकनी और खिड़कियों पर कपड़े फैलाने पर रोक लगा दी गई है। यह बंदी 19 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक अनवरत जारी रहेगी।

बृहस्पतिवार को गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा की ओर से सरस्वती अपार्टमेंट वेलफेयर समिति के अध्यक्ष को भेजी गई चिट्ठी में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन आगामी 22 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में प्रस्तावित है। इस दौरान प्रधानमंत्री डीजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के आसपास की सभी ऊंची बिल्डिंगों को चिन्हित करते हुए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। चिट्ठी में साफ किया गया है कि सरस्वती अपार्टमेंट सेक्टर 0 से 4 तक किसी भी बालकनी में नागरिकों द्वारा 19 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक कपड़े नहीं फैलाए जाएंगे। बालकनी या उसके अगल बगल में कहीं भी कपड़े लटकाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने समिति अध्यक्ष से अपील की है कि यदि इस बीच कोई भी नया व्यक्ति अपार्टमेंट के भीतर रहने के लिए आता है तो इसकी सूचना थाने में जरूर दी जाए। पुलिस की ओर से पीएम की सुरक्षा के मददेनजर जारी किये गये इस फरमान से अपार्टमेंट के भीतर रहने वाले लोगों को अब नहाने धोने के बाद कपडे सुखाने की चिंता उत्पन्न हो गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top