PM का वर्चुअल संबोधन- मंत्री कपिलदेव ने सौंपे अनाथ बच्चों को दस्तावेज

PM का वर्चुअल संबोधन- मंत्री कपिलदेव ने सौंपे अनाथ बच्चों को दस्तावेज

मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कोविड-19 महामारी के चलते अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और विकास के लिए पीएम केयर्स फंड से अनुदान दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत मुजफ्फरनगर के भी 8 बच्चों को 10-10 लाख रुपए दिए गए हैं। एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभों के प्रपत्र के साथ धनराशि उनके अभिभावकों को सौंपी है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्ष 2021 के मई महीने में कोविड-19 की महामारी से अनाथ हुए बच्चों के समुचित विकास, संरक्षण, शिक्षा और कल्याण के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के अंतर्गत आज बच्चों को 10-10 लाख रुपए के चेक तथा अन्य लाभों के दस्तावेज सौंपें गए हैं। मुजफ्फरनगर में जिला मुख्यालय पर एनआईसी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में चिन्हित किए गए मुजफ्फरनगर के 8 बच्चों को भी आज पीएम के वर्चुअल संबोधन के बाद लाभ प्रदान किया गया है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया है कि योजना के अंतर्गत बच्चों को 10 लाख की धनराशि घ्500000 वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा तथा 20 हजार रुपए वार्षिक की स्कॉलरशिप दी जा रही है।

प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के बाद लाभान्वित हुए बच्चों को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने 500000 रूपये वार्षिक का हेल्थ कार्ड, बैंक पासबुक योजना में स्वीकृत धनराशि का प्रमाण पत्र और प्रधानमंत्री का संदेश पत्र बच्चों के अभिभावकों को उपलब्ध कराएं।

इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया है कि योजना का लाभ पाएं प्रत्येक बच्चे के बैंक खाते में 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी भेजी जाएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के अलावा डीपीओ मोहम्मद मुशफकीन मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top