PM की रैली ने बदल दिया छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 7 सितंबर को होने वाली रैली के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में होने वाली प्रथम चरण की इंटर बोर्ड की परीक्षा 1 दिन के लिए आरपीएम अकैडमी ग्रीन सिटी में आयोजित की जाएगी।
आगामी 7 सितंबर को गोरखपुर के फ़र्टिलाइज़र स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित की जाने वाली है। मौजूदा समय में केंद्रीय विद्यालय के भीतर सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षाएं चल रही है। 7 दिसंबर को प्रथम चरण की इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए अब 1 दिन के लिए ग्रीन सिटी स्थित आरपीएम अकैडमी स्कूल में इस विद्यालय के बच्चों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसके चलते 7 सितंबर को आरपीएम अकैडमी ग्रीन सिटी में जेपी एजुकेशन अकैडमी एवं सावित्री पब्लिक स्कूल गुलरिया के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे। परीक्षा देने के लिए दोनों स्कूलों के 144 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। काफी विचार-विमर्श के बाद छात्र हित में इस समस्या का हल निकालते हुए सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए पीएम की रैली वाले दिन अलग से केंद्र की वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।
सीबीएसई के जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने बताया है कि सीबीएसई के निर्देश पर छात्र हित में केवल 1 दिन के लिए वैकल्पिक परीक्षा केंद्र की व्यवस्था की गई है। 7 दिसंबर को सवेरे 11.30 बजे से 1.00 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र छात्राएं अब आरपीएम अकैडमी ग्रीन सिटी में परीक्षा देंगे। इसकी सूचना अभी से ही सभी अभ्यर्थियों को दे दी गई है।
