PM रैली- SPG IG ने बैठक कर अफसरों को दिये दिशा निर्देश

PM रैली- SPG IG ने बैठक कर अफसरों को दिये दिशा निर्देश

मुजफ्फरनगर। आईजी एसपीजी आलोक शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी दो जनवरी जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचन्द्र राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में जनपद मेरठ एवं मुजफफरनगर के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये किये।

शुक्रवार को एसपीजी के आईजी द्वारा आगामी दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी के पडौसी जनपद मेरठ के सलावा में प्रस्तावित कार्यक्रम के सिलसिले में आयोजित की गई बैठक में जनपद मेरठ व मुजफ्फरनगर के अफसरों को दिशा निर्देश जारी करते हुए हेलीपैड तथा हैलीपेैड से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले मार्गाे के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गयी। आईजी एसपीजी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का आयोजन स्थल पर जाकर जायजा लिया गया, हेलीपैड से आयोजन स्थल तक के मार्ग में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं व अन्य लोगो के वाहनों हेतु पार्किंग व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की गई तथा जनपदों से बसों के माध्यम से आने वाले जनमानस की सुरक्षा एंव बसों की पार्किग को सही ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया गया। आईजी एसपीजी द्वारा रैली स्थल पर निर्मित मुख्य मंच की सुरक्षा से संबंधित जांच पड़ताल की गई। जिसके अंतर्गत उनके द्वारा सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री एवं अन्य लोगों की सुरक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top