कोरोना का पहला टीका पीएम मोदी-सीएम योगी लगवायेंः अरूण राजभर

कोरोना का पहला टीका पीएम मोदी-सीएम योगी लगवायेंः अरूण राजभर

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए देश में कोविड-19 कोवैक्सीन की खेप तैयार है। सरकार ने इसको आम जनता के लिए उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। इस दवाई को कड़ाई के साथ सरकार लाने जा रही है। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए उत्तर प्रदेश में बड़ी तैयारी की जा रही है। यहां पर सरकार ने सोमवार को वैक्सीनेशन के लिए दूसरा ड्राई रन प्लेटफार्म तैयार कर लिया है, लेकिन इसी बीच कोविड-19 कोवैक्सीन को लेकर देश और प्रदेश में नया सियासी संग्राम नजर आ रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा इस कोवैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन करार दिये जाने के बाद अब यूपी में भाजपा सरकार का हिस्सा रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि पब्लिक का वैक्सीनेशन कराने से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को स्वयं टीका लगवाकर जनता में अविश्वास की लहर को समाप्त करना चाहिए।


'खोजी न्यूज' से विशेष बातचीत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर ने कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक आपदा है। अभी भी इसका पूरा प्रभाव दुनिया में बना हुआ है। भारत भी इसके नये स्ट्रेन से अछूता नहीं रहा है। यह सुखद अनुभव है कि भारत में जल्द ही कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त करने के लिए कोविड-19 कोवैक्सीन आ रही है, लेकिन इस वैक्सीन को लेकर जनता के बीच एक भय का वातावरण बन गया है। इस वैक्सीन का टीका कुछ लोगों का लगाये जाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ी है। ऐसे में जनता के बीच विश्वास कायम करना सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि देश का मुखिया होने के कारण 135 करोड़ लोगों के बीच कोविड वैक्सीन को लेकर विश्वास कायम करना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दायित्व है। इसके लिए सबसे पहला कोविड वैक्सीन का टीका राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लगवाना चाहिए, ताकि इसको लेकर सारे भ्रम दूर हो सकें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य में मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को टीकाकरण कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी यदि राज्य की 24 करोड़ की जनता को सुरक्षित करना चाहते हैं तो पहला टीका स्वयं लगवाकर उनको विश्वास कायम करना होगा। अन्यथा इस टीके को लेकर यूपी में जनता भयभीत ही रहेगी।


राष्ट्रीय महासचिव अरूण राजभर ने कहा कि जनता भाजपा की चाल को बखूबी समझ रही है, ये लोग कोरोना बीमारी के नाम पर जनता का वैक्सनेशन कराकर उनको मौत की ओर धकेलना चाहती है। जबकि जनता का सवाल है कि यदि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तो पहले पीएम और सीएम क्यों टीका नहीं लगवा रहे हैं। भाजपा के शीर्ष पंक्ति के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं। इसके लिए पहले भाजपा नेताओं को यह टीका लगवाने के लिए खुद को प्रस्तुत करना चाहिए, लेकिन यह सरकार ऐसा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संकट के इस दौर में देश के वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है कोविड-19 कोवैक्सीन, हम उनका सम्मान करते हैं।

इस वैक्सीन को इजाद करने वाले लोगों के लिए यह सबसे बड़ा सम्मान होगा कि पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ कोविड-19 का वैक्सीनेशन स्वयं कराये और फिर इसे हेल्थ वर्कर्स व आम जनता के लिए लाया जाये। अरूण राजभर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार मौत से खेल रही हैं। भाजपा सबका विश्वास जीतने की बात अपनी नीति में करती है, लेकिन कोविड वैक्सीन का लेकर एक अविश्वास की लहर बन चुकी है। सरकार अगर जनता को भरोसे में लेना चाहती है तो 135 करोड़ जनता को संकट में डालने से पहले विश्वास कायम करने के लिए पीएम और सीएम को आगे आना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top