पलंबर को सरेराह गोलियों से भूना-आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

पलंबर को सरेराह गोलियों से भूना-आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

वाराणसी। घर से बाइक पर सवार होकर मजदूर के साथ काम करने के लिए जा रहे पलंबर को रास्ते में मिले बदमाशों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया। सरेराह और दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना के पीछे 6 माह पहले हुए लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से गुस्साए लोगों ने रास्ता अवरुद्ध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने भारी मशक्कत के बाद बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवाया।

मंगलवार की सवेरे महानगर निवासी 37 वर्षीय कन्हैया प्रजापति बाइक पर सवार होकर एक मजदूर के साथ काम पर जाने के लिए अपने घर से निकला था। कालोनी के प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाश ने उसे रोका और फिर सीने व सिर में धड़ाधड़ गोलियां मार दी। गोली लगते ही कन्हैया प्रजापति जमीन पर गिर पड़ा। उधर बदमाश निकट कॉलोनी से होता हुआ मौके से भाग निकला। हत्या की यह वारदात कन्हैया प्रजापति के घर से महज कुछ कदम की दूरी पर ही हुई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। इसी बीच आसपास के लोग कन्हैया को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पर पहुंचे। जहां कन्हैया को मृत घोषित कर दिया गया। उधर लोहता थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया है कि युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। ग्रामीणों से पता लगाया जा रहा है कि गोली मारकर फरार हुए बदमाश का हुलिया कैसा था और वह फायरिंग के बाद किधर भागे हैं। परिजनों के मुताबिक कुछ माह पहले रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जाम लगने की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत किया।

Next Story
epmty
epmty
Top