मंत्री कपिल की चिट्ठी के बाद वैश्य समाज को जगी उम्मीद

मुजफ्फरनगर। वैश्य समाज की बैठक में सती वैश्यान की मेरठ रोड पर 40 वर्ष पूर्व से कब्जाई जमीन को कब्जा मुक्त कराने का संकल्प लिया गया। सत्यवीर अग्रवाल एवं शंकर स्वरूप की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में वैश्य समाज ने संकल्प लिया कि शीघ्र ही सती वैश्यान की जमीन कब्जामुक्त कराई जायेगी। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कोशल विकास मिशन स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. को पत्र भेजकर रूडकी रोड पर सती वैश्यान की 16 बीघा जमीन को तत्काल असामाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये थे।
40 वर्षों से भी अधिक समय से कब्जाई गई 16 बीघा जमीन को मुक्त कराने के लिए वैश्य समाज संघर्ष करता रहा है। पूर्व मंत्री विद्याभूषण के समय में भी इसे कब्जा मुक्त कराने की पहल की गई थी, किंतु परिणाम शून्य रहा था। इसी क्रम में आज रेवती नंदन सिंघल के आवास पर वैश्य समाज के अग्रज जनों की बैठक हुई। पूर्व अध्यक्ष सत्यवीर अग्रवाल के संरक्षण एवं शंकर स्वरूप बंसल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कब्जाई गई जमीन संघर्ष कर कब्जा मुक्त कराई जायेगी। बैठक में पूर्व अध्यक्ष योगेश भगत, श्यामलाल बंसल, कृष्णगोपाल मित्तल, महामंत्री सतीश गर्ग, नरेश संगल, विजेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर