एक रुपए लौकी 2 रूपये किलो लगाए भिंडी के दाम तो सड़क पर फेंक दी सब्जियां

फिरोजाबाद। मंडी में किसानों को आढती सब्जियों के उचित दाम देने को तैयार नहीं है। उधर बाजार में सब्जियों के दाम जनता पर कहर ढा रहे हैं। सब्जी मंडी में जब आढतियों ने एक रुपए किलो लौकी और 2 रूपये किलो भिंडी के दाम लगाए तो किसानों ने बेचने के लिए मंडी में लाई गई सब्जियां सड़क पर फेंक दी और विरोध प्रदर्शन किया।

शनिवार की सवेरे टूंडला क्षेत्र के एटा रोड स्थित मंडी समिति में किसान सब्जियां बेचने के लिए पहुंचे थे। मंडी में आढ़तियों द्वारा सही दामों पर सब्जियां ना खरीदे जाने से नाराज हुए किसानों ने अपनी सब्जियां सड़क पर फेंक दी और नारेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान किसान श्यामवीर सिंह ने बताया है कि मंडी में भिंडी, बैंगन, लौकी, तोरई आदि एक से 5 रूपये प्रति किलो खरीदे जा रहे हैं। जबकि बाजार में यह सब्जियां 30 रूपये से लेकर 40 रूपये प्रति किलो तक बेची जा रही है। आढती जानबूझकर किसानों की सब्जी को कम रेट पर खरीद रहे हैं। गांव से मंडी तक सब्जी लाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है। कमाई होना तो दूर की बात हुई। किसान रमेश चंद्र ने बताया है कि मंडी तक समय से सब्जियां पहुंचाने के लिए हम किसानों को सवेरे 4 बजे गांव से निकलना पड़ता है। सब्जी तैयार करने में आने वाली लागत भी मंडी में नहीं निकल पा रही है। उन्होंने इस मामले में अधिकारियों से हस्तक्षेप करते हुए सब्जियों के सही दाम दिलवाए जाने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में तारानगर के दलेल सिंह, नगला दल के उमेश, सुरेंद्र सिंह, भंवर सिंह, राजकुमार, मदन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।