कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, मचा कोहराम, एक की हालत गंभीर

कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, मचा कोहराम, एक की हालत गंभीर

लखनऊ। पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर से श्रावण मास के पहले सोमवार को जल चढ़ाकर वापस लौट रहे कांवडियों से भरी पिकअप के हादसे का शिकार हो जाने की वजह से चौतरफा हाहाकार मच गया है। तेज रफ्तार से फर्राटा भरते हुए दौड रही कांवड़ियों से भरी पिकअप के अनियंत्रित हो जाने के कारण उसके पलट जाने से कई कांवड़िए घायल हुए हैं, जिनमें से एक कांवड़ यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सोमवार को बाराबंकी के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के पहले सोमवार को जल चढ़ाने के लिए पहुंचे शिवभक्त कांवडिये एक पिकअप में सवार होकर अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे थे। सड़क पर फर्राटा भरती हुई दौड़ रही कांवड़ियों से भरी पिकअप तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। पिकअप के सड़क पर पलटते ही उसमें सवार कांवड़ियों में हाहाकार मच गया।

शिवभक्त कांवड़ियों की चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए पिकअप में फंसे कांवड़ियों को निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से घायल हुए कांवड़ियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

जहां से डाक्टरों द्वारा एक कांवड़िए को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top