कोरोना से बचाव के नियम बताने वाले चिकित्सक खुद की भूले मास्क लगाना

कोरोना से बचाव के नियम बताने वाले चिकित्सक खुद की भूले मास्क लगाना

प्रयागराज। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की सलाह देने वाले चिकित्सक बैठक के दौरान खुद ही मास्क लगाने से परहेज करते हुए दिखाई दिए हैं। बैठक के दौरान ना तो कही भी कोविड-19 प्रोटोकॉल दिखाई दिया और ना ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का कोई खतरा।

दरअसल रविवार को प्रयागराज में इलाहाबाद के चिकित्सकों की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया था। महाराणा प्रताप चौराहा स्थित एएमए भवन के हाल में आयोजित की गई बैठक में शामिल होने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अनेक पदाधिकारी भी पहुंचे। बैठक के दौरान चिकित्सकों के बीच ना तो कहीं भी कोविड-19 प्रोटोकॉल दिखाई दिया और ना ही कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा। बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची महिला चिकित्सक उत्साह के साथ फोटो सेशन करा रही थी। इसी दौरान एएमए के पीआरओ डॉ अनूप चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने नसीहत दी कि मैम मास्क लगा ले क्योंकि यहां पर मीडिया भी मौजूद है। इसके बावजूद भी समाज के लिए एक उदाहरण बनने वाले चिकित्सक बिना मास्क लगाए ही फोटो सेशन व अन्य कार्यक्रमों में शामिल रहे। चिकित्सकों की बैठक के फोटो एवं वीडियो जब बाहर आई तो लोग तरह-तरह के कमेंट करते दिखाई दिए। लोगों का कहना था कि आम जनमानस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आगाह करने वाले चिकित्सक यदि खुद ही मास्क लगाने से परहेज करेंगे तो फिर उनके मरीज उनकी बात को इस प्रकार गंभीरता से लेंगे। कोरोना से बचाव के नियम बताने वाले चिकित्सक खुद की भूले मास्क लगाना।



Next Story
epmty
epmty
Top