सीएचसी में फांसी के फंदे पर झूला फार्मासिस्ट-महकमें में हड़कंप

सीएचसी में फांसी के फंदे पर झूला फार्मासिस्ट-महकमें में हड़कंप

मुजफ्फरनगर। जनपद के पुरकाजी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। सवेरे के समय फार्मासिस्ट के फांसी पर झूलते मिले शव को देखते ही सीएचसी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे शव को उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट के रूप में हेल्थ विभाग की ओर से कैलाश रावत की तैनाती की गई थी। फार्मासिस्ट सीएससी परिसर में बने सरकारी आवास में ही रह रहे थे। बृहस्पतिवार की सवेरे जब काफी समय बाद तक भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो सीएचसी ने प्रबंधन उनके कमरे पर पहुंचकर फार्मासिस्ट के अभी तक नहीं उठने का कारण जानना चाहा। दरवाजा खटखटाकर देखा गया तो अंदर से कोई हलचल नहीं होने पर खिड़की से झांककर देखा गया जहां फार्मासिस्ट फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया।

अस्पताल के फार्मासिस्ट द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही मौके पर अनेक लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद फांसी के फंदे पर झूल रहे फार्मासिस्ट के शव को नीचे उतरा। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फार्मासिस्ट ने आत्महत्या किन कारणों को लेकर की है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

epmty
epmty
Top