जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम जनमानस ने एक साथ किया सामूहिक योग

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आम जनमानस ने एक साथ किया सामूहिक योग
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। भारतीय ऋषि परंपरा के बाहर योग को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित करने का कार्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पूरा देश मैं अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून 2023 से लेकर 20 जून 2023 योग सप्ताह कार्यक्रम संचालित किए गए व आज 9 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद बागपत में जनता वेदिक डिग्री कॉलेज के खेल मैदान बड़ौत में 21 जून को 21000 लोगों ने योगाभ्यास कर कर जनपद बागपत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है प्रातः 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे मानने जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने आम जनमानस ने योग शाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जनपद के सभी विभागों के समन्वय से आयोजित इस भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर कीर्तिमान बनाया।

भारतीय दर्शन का आधार यह सूक्ति पूरे विश्व को सुखी होने की कामना के साथ, निरोग रहने का भी संदेश देती है, इसी दर्शन की महत्ता को सम्पूर्ण विश्व में स्थापित करने हेतु ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ का शुभारंभ किया गया, निश्चित रूप से भारतीय दर्शन ने योग को प्रतिपादित कर इस भौतिकवादी विश्व को सुखी और स्वस्थ्य रहने हेतु अप्रतिम उपहार दिया है। योग की पूर्णता इसी में है कि जीवभाव में पड़ा मनुष्य परमात्मा से जुड़कर अपने निजी आत्मस्वरूप में स्थापित हो जाये। योग करना मतलब एक जुट करना या एकत्रित करना। योग में आसन, प्रणायाम और ध्यान के माध्यम से हम मन, स्वांस और शरीर के विभिन्न अंगों में सामंजस्य बनाना सीखते है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने की और मुख्य अतिथि जनपद बागपत के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी जी सह मुख्य अतिथि केपी मलिक जी व जम्मू कश्मीर सरकार में रहे पूर्व मंत्री हिमाचल प्रदेश के प्रभारी देवेंद्र राणा जी जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ,मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास द्वारा सामूहिक रूप से योग किया गया ।

इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं उद्योग विकास विभाग जसवंत सैनी ने कहा कि योग करने से मन, बुद्धि और आत्मा तीनों का समन्वय होता है और हमारी दिनचर्या में शान्ति और सुकून रहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद अर्पित किया कि उन्होंने योग को सम्पूर्ण विश्व में स्थापित किया।

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में प्रतिदिन योग करना चाहिए अगर यह करेंगे तो स्वस्थ शरीर रहेगा और बुद्धि वितरित रहोगी इसलिए योग को आगे बढ़ाएं!

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहां व्यक्ति अगर प्रतिदिन योग करेगा तो उसका उन्हें लाभ अवश्य मिलेगा योग का मतलब जोड़ना होता है अपने शरीर के प्रति अलर्ट रहें उसे मजबूती दे शारीरिक बौद्धिक मानसिकता सभी योग करने से अच्छी रहती हैं। माननीय सांसद ने कहा भौतिकवादी युग में यह ‘‘योग‘‘ ही है जो व्यक्ति को स्वस्थ्य और तनाव मुक्त रख सकता है माननीय सांसद ने मंच से शीर्षासन करके दिखाया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवाओं ने शानदार प्रस्तुति देकर समां बांधा और सभी को योग शक्ति से परिचित कराया। नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवाओं के प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा हर आंगन योग के संदेश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में योग करना चाहिए यह योग से स्वस्थ शरीर रहता स्वस्थ मस्तिष्क रहता है और सकारात्मक सोच लेती है आज जनपद के विभिन्न ब्लॉक, ग्राम व तहसीलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बढ़-बढ़कर प्रतिभाग किया गया।

जनता वेदिक डिग्री कॉलेज में योग दिवस के अवसर पर संबंधित विभागों ने लगाए स्टाल मेडिकल व्यवस्थाएं रहे मौजूद सूक्ष्म जलपान आदि से नहीं रहा कोई वंचित कार्यक्रम की सुंदरता और भव्यता को देखकर अतिथियों ने की सराहना। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनल धामा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर ,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ,मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ,क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोनिका गुप्ता समस्त एसडीएम, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top