लोगों का शिकार करने वाला जाल में फंसा-गुलदार की कैद से राहत की सांस

लोगों का शिकार करने वाला जाल में फंसा-गुलदार की कैद से राहत की सांस
  • whatsapp
  • Telegram

बिजनौर। हमला करके दूसरों की जान लेने में माहिर हो चुका गुलदार शिकार की तलाश के दौरान पिंजरे के भीतर कैद हो गया है। गुलदार के पकड़े जाने से बड़ी राहत महसूस करने वाले आसपास के गांव के सैकड़ो लोग नरभक्षी को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।

रविवार को बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात इलाके के इस्माइलपुर डेमी गांव में शिकार की तलाश में पहुंचा गुलदार वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे के भीतर कैद हो गया है।

पिंजरे में फंसे गुलदार ने जैसे ही छटपटाते हुए दहाड़ लगाई वैसे ही दहशत में आए ग्रामीण मामला जानने को मौके पर पहुंच गए। पिंजरे में गुलदार के फंसने का जब गांव और आसपास के लोगों को पता चला तो सैकड़ो लोग पिंजरे में फंसे गुलदार को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरे को अपने साथ लेकर गुलदार को जंगल में छोड़ने को ले गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top