बिजली का खंबा खड़ा कर रहे थे लोग-उतरा करंट-तीन की मौत

बिजली का खंबा खड़ा कर रहे थे लोग-उतरा करंट-तीन की मौत

लखनऊ। सवेरे के समय खेत में बिजली का खंभा लगाते वक्त हुए हादसे में करंट की चपेट में आकर 6 लोग झुलस गए। जिनमें से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बुरी तरह से झुलसे तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ तीन युवकों की मौत हो जाने से गांव में हाहाकार मच गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये है।

रविवार की सवेरे फिरोजाबाद जनपद के सिंधी थाना क्षेत्र के बढ़िया बांस झरना गांव के निवासी बांकेलाल के खेत में पहले से पड़े बिजली के खंभे को जमीन में गाड़ रहे थे। इसी दौरान लोहे का खंबा अचानक से पास से गुजर रही 11,000 हाईटेंशन लाइन के तारों से टकरा गया। हादसे में खंबा लगाने का काम कर रहे युवक उसमें उतरे बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। इस दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ सी मच गई। आनन-फानन में मौके पर भागदौडकर पहुंचे गांव वाले घायल हुए युवकों को इलाज के लिए टूंडला स्थित अस्पताल में ले गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार हुए युवकों के नाम 35 वर्षीय महाराज सिंह पुत्र नाथूराम, 30 वर्षीय रामवृक्ष पुत्र कुंवर पाल और 25 वर्षीय केशव प्रसाद पुत्र हरी सिंह बताए गए हैं। तीन युवकों की एक साथ मौत हो जाने से गांव में बुरी तरह से मातम पसरा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top