भरत मिलाप का दृश्य देख लोगों के नीर बहे

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के नगर क्षेत्र के मध्य स्थित भरत मिलाप चौराहे पर दैहिक दूरी संग मध्यरात्रि हुये परम्परागत राम भरत मिलाप देख भावुक हुये भक्तो के नैनो से नीर बहने लगे।
वर्तमान परिस्थितियो के विपरीत रामचन्द्र , भरत लाल , लखनलाल और शत्रुघ्न समेत चारों भाइयों का आलौकिक प्रेम ,करुणा और सम्मान देखते ही बन रहा था। प्रभु श्री राम,जानकी , लक्ष्मण और महाबली हनुमान जी की सवारी पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल जय श्री राम ,अयोध्या नरेश की जय , जय सियाराम और बजरंग बली के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
सर्वप्रथम प्रभु श्री राम ने लंकापति रावण का मर्दन करने के बाद शिव मंदिर पहुंचकर देवाधिदेव महादेव को नमन किया। पुनः श्री राम आदि शक्ति माँ दुर्गे माता मंदिर में गये । यहां श्री राम जानकी लखन व वीर हनुमान को अपने मध्य पाकर महिला ,पुरुष और बच्चो की भक्ति उमड़कर बाहर छलकने लगी।
मंदिर से रामचन्द्र पत्रकार अंकुर गर्ग की कुटिया में पहुंच गये अंकुर ने भावपूर्ण नम नयनों से उनके पग धोये और पत्नी शालू गर्ग के साथ उनकी आरती उतारकर उन्हे कढ़ी , चावल , सब्जी , खीर , पूड़ी और राजस्थानी व्यंजन बाटी चूरमे का भोजन परोस कर स्वयं को तृप्त किया ।