गाजीपुर बॉर्डर खुलवाने के लिए सड़क पर उतरे लोग-किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। तकरीबन 1 साल से बंद गाजीपुर बॉर्डर को खुलवाने के लिए गाजियाबाद फेडरेशन आफ अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने आगे आते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इंदिरापुरम स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी के सामने जमा हुए लोगों ने जुलूस निकालते हुए यूपी गेट तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल हुए लोग अपने हाथों में तख्तियां व बैनर लिए हुए थे, जिन पर किसान भाइयों से रास्ता खोलने की गुजारिश की गई थी।
रविवार को गाजीपुर बॉर्डर को खुलवाने के लिए गाजियाबाद फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य और पदाधिकारी स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर उतर पड़े। प्रदर्शन में शामिल होने के लिये लोग इंदिरापुरम स्थित आम्रपाली विलेज सोसायटी के सामने इकटठा हुए और वहां से एक जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते हुए यूपी गेट तक गए और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल हुए लोग अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लिए हुए थे, जिनके ऊपर किसान भाइयों अब रास्ता खोलो, किसान भाइयों को आम जन की पुकार-रास्ता खाली करा दो सरकार। जैसे नारे लिखे हुए थे।
पुलिस ने जुलूस निकाल रहे लोगों को उस स्थान तक जाने से पहले ही रोक लिया जहां पर किसान पिछले 1 साल से आंदोलन करते हुए धरना देकर बैठे हैं। पुलिस को इस बात का डर सता रहा था कि किसानों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच रास्ता खाली कराने को लेकर आपस में टकराव हो सकता है। प्रदर्शन किए जाने की जानकारी पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों को किसानों के सामने रखेंगे और उनसे रास्ता खोलने की अपील करेंगे।
