मुजफ्फरनगर के लोग यहां पर नकली नोट छापते मिले-पुलिस ने किये अरेस्ट
मेरठ। किराए के मकान में नोट छापकर अकूत धन संपत्ति इकटठा करने का बंदोबस्त कर रहे तीन लोगों को नकली नोटों की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग किराए का मकान लेकर नकली नोटों की छपाई करते हुए उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के भीतर खा पा रहे थे। एएसपी सूरज राय ने बताया है कि पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले है।
बृहस्पतिवार को महानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लालकुर्ती इलाके में किराए का मकान लेकर नकली नोटों की छपाई कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे होमवर्क के साथ की गई इस छापामार कार्यवाही में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन लोगों के कब्जे से 80 हजार रुपए के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही के दौरान पकड़े गए बदमाशों के 2 साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया गया है कि वह पिछले काफी दिनों से किराए के एक मकान में नोट् छापकर उन्हें वेस्ट यूपी के कई जनपदों में आपूर्ति कर रहे हैं।
बताया गया है कि कई लाख रुपए के नकली नोट पुलिस के हत्थे चढ़े तीनो लोग जनपद मेरठ और उसके आसपास के जिलों के भीतर खपा चुके हैं। पुलिस अब फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना के रहने वाले हैं।