नाग नागिन का डांस देखने को उमड़ा हुजूम, अब तरह-तरह की चर्चाएं
आगरा। प्रेम की निशानी ताजमहल से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर गांव के जंगल में नाग नागिन को नृत्य करते हुए देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नाग नागिन के नृत्य के दुर्लभ दृश्य को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। उधर वाइल्डलाइफ विशेषज्ञ के अनुसार मौजूदा समय सांपों के प्रजनन का वक्त है। जिसके चलते इस समय ज्यादातर नर और मादा मैटिंग करते हैं।
शुक्रवार को महानगर के ताजगंज थाना क्षेत्र के बघेरा गांव के खेत में रेट स्नेक प्रजाति के दो सांप आपस में एक दूसरे से लिपटकर इत्मीनान के साथ इधर से उधर छलांग लगा रहे थे। जैसे ही गांव वालों को नाग नागिन द्वारा नृत्य किए जाने की जानकारी मिली, वैसे ही अनेक लोगों का हुजूम जंगल के भीतर उमड़ पड़ा। नाग नागिन के नृत्य के इस दृश्य को देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाओं में मसगूल हो गए।
भीड़ में शामिल कई गांव वालों ने नाग नागिन के नृत्य के इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल के भीतर कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों में इसे लेकर कई मान्यताएं रही, कई ग्रामीणों ने जहां नाग नागिन के नृत्य के दृश्य को देखने को बहुत ही शुभ बताया तो कुछ ग्रामीणों ने कहा कि जो व्यक्ति ऐसे दृश्य को देख लेता है तो उसके बाद सांप उसका पीछा करते हुए उसे डस लेता है।
उधर वाइल्डलाइफ एक्टिविस्ट विपिन कपूर ने बताया है कि बरसात का मौसम सांपों के प्रजनन काल का समय होता है। अधिकांश वन्यजीव और पक्षी और सांप इस मौसम में मैटिंग करते हैं। उन्होंने बताया है कि मैटिंग के लिये पहल मादा की ओर से की जाती है और वह किसी भी स्थान पर अपने विशेष हार्माेन छोड दे़ती है। इस हार्माेन की गंध को पाकर नर उसके पास तक पहुंच जाता है और वह मादा को रिझाने की कोशिश करता है।