बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग-पार्षद के खिलाफ किया प्रदर्शन
सहारनपुर। पानी की पाइप लाइन टूट जाने से एक-एक बूंद के लिए तरस रहे लोगों ने नगर निगम की नाकामी के लिए पार्षद के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
मंगलवार को महानगर के पेपर मिल रोड स्थित कपिल विहार कॉलोनी के लोगों ने मोहल्ले में पीने के पानी की समस्या को लेकर पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। दरअसल पिछले कुछ दिनों पूर्व सहारनपुर के विश्वकर्मा चैक के पास पुराना पुल टूटने की वजह से हकीकत नगर की ओर जाने वाली पीने के पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके चलते कपिल विहार कॉलोनी के लोगों को पानी की आपूर्ति बंद हो गई थी। कॉलोनी वासियों ने इस समस्या के निदान के लिए पार्षद से मिलकर पाइप लाइन को ठीक कराने की गुहार लगाई। इसके चलते न्यू कपिल विहार में स्थित पानी की टंकी से कपिल विहार के लोगों को पानी की आपूर्ति शुरू कराई गई। लेकिन आरोप है कि बीती रात न्यू कपिल विहार के निवासियों के कहने पर पार्षद ने पानी की आपूर्ति को वाॅल्व लगाकर बंद करा दिया। कॉलोनी वासियों की मांग है कि जिस प्रकार से पानी की आपूर्ति चल रही थी। वह इसी तरह सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए।