निकाला पैदल मार्च, की प्रियंका की रिहाई की मांग

निकाला पैदल मार्च, की प्रियंका की रिहाई की मांग
  • whatsapp
  • Telegram

कानपुर। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के भीतर पैदा हुआ गुस्सा अभी तक भी शांत नहीं हुआ है। कांग्रेसियों ने लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए जुलूस निकालकर नारेबाजी की और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को तुरंत रिहा किए जाने की मांग उठाई।

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महानगर में जोरदार जुलूस निकाला। महानगर के तिलक हाल स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर इकट्ठा हुए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकालकर केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की और किसानों के पक्ष में आवाज को बुलंद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता डीएम कार्यालय तक पहुंचे। जहां पर पुलिस ने मुख्य द्वार को बंद करके कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भीतर घुसने से रोक दिया। इससे नाराज हुए कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर ही प्रदर्शन करते हुए जोरदार हंगामा किया। कचहरी गेट पर कांग्रेस की ओर से मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से अवैध रूप से सोमवार से हिरासत में रखी गई उनकी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा टेनी को तुरंत केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त करते हुए उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर लखीमपुर खीरी के डीएम और एसपी को भी बर्खास्त किया जाना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top