किसान आंदोलन- और सज गया मंच, जुटने लगी है किसानों की भीड

किसान आंदोलन- और सज गया मंच, जुटने लगी है किसानों की भीड

बिजनौर। कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली में चल रहे आंदोलन को जबरिया उठाए जाने के प्रयासों की खबरों के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आयोजित की जा रही किसानों की चौथी महापंचायत के लिए मंच सज चुका है और किसानों की भीड़ के आने का सिलसिला तेजी के साथ चालू हो गया है। पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से मोर्चा संभालते हुए अपनी-अपनी जगह तैनाती संभाल ली है। ड्रोन कैमरों के जरिए भी महापंचायत की निगरानी के बंदोबस्त किए गए हैं।


बीते बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का रोते हुए भावुक अपील वाला वीडियो वायरल होने के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाकियू की किसान महापंचायतों का सिलसिला तेजी के साथ चल निकला है। मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में शुक्रवार को भारी कोहरे और शीतलहरी हवाओं के बीच रिकॉर्ड तोड़ भीड के साथ संपन्न हुई भाकियू की किसान महापंचायत के संपन्न होने के बाद मथुरा और फिर उसके बाद बागपत में किसान महापंचायत आयोजित किए जाने के उपरांत सोमवार को पड़ोसी जनपद बिजनौर के आईटीआई ग्राउंड में भाकियू के आह्वान पर किसानों की महापंचायत आयोजित की जा रही है। जिसके लिए भारी-भरकम मंच सज चुका है और किसानों के महापंचायत में शामिल होने के लिए आने का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है।

जनपद के चारों ओर से जिला मुख्यालय पर आने वाली सड़कों पर किसानों के ट्रैक्टर धड़धड़ाते हुए दौड रहे हैं। उधर किसान महापंचायत के लिए प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा बंदोबस्त के बीच चार 4 अपर पुलिस अधीक्षक, 8 डीएसपी, 22 थाना प्रभारी की अगुवाई में चार कंपनी पीएसी और 600 सिपाही तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों से भी महापंचायत पर निगरानी रखे जाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। किसानों की महापंचायत को लेकर भाकियू कितनी गंभीर है, इसके लिए गांव गांव में मुनादी कराकर किसानों से महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया। जिसका सीधा असर सोमवार को दिखाई दिया और किसानों की भीड़ महा पंचायत स्थल तक उमडती दिखाई दी। जनपद बिजनौर में सोमवार को एक किसान महापंचायत आयोजित की जा रही है जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय चौधरी नरेश टिकैत करेंगे।




Next Story
epmty
epmty
Top