DM से घूसखोरी की शिकायत पर कार छोड़कर भागा पटवारी निकला रिश्वतखोर

DM से घूसखोरी की शिकायत पर कार छोड़कर भागा पटवारी निकला रिश्वतखोर
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। जिला अधिकारी, कमिश्नर, एसडीएम एवं विजिलेंस आदि से की गई शिकायत के बाद अपनी कार को छोड़कर सदर तहसील से भागा पटवारी रिश्वतखोर निकला है। खसरा खतौनी में नाम दर्ज करने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी की कर से घूस में ली गई 10 लाख रुपए की रकम बरामद हो गई है।

बृहस्पतिवार को सदर तहसील में तैनात पटवारी चौधरी भीमसेन की स्विफ्ट कार जो देर रात पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से थाने में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खड़ी कराई गई थी, उस कार की तलाशी आज लिए जाने पर उसके भीतर से 10 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। आरोपी लेखपाल भीमसेन के खिलाफ अब थाना शाहगंज में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। रिश्वतखोर लेखपाल की कार से घूस की रकम बरामद होने के बाद अब पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोली गई कार के भीतर से 500-500 रुपए की गड्डियां बरामद हुई है। 500000 रुपए कार के डैशबोर्ड एवं 500000 रुपए कार के पिछले हिस्से से बरामद हुए हैं। आरोपी लेखपाल भीमसेन के बेटे ने अपने बाप पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि यह पैसा हमारा है और हम इसके सबूत देने को तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि आगरा के बमरौली कटारा के रहने वाले उमेश चौधरी ने आरोप लगाया है कि लेखपाल चौधरी भीमसेन ने उसके परिचित का नाम खसरा खतौनी में दर्ज करने के लिए उससे 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बुधवार की दोपहर उसने अपने हाथ से लेखपाल को 500000 रुपए दिए थे जो उसने अपनी कार में रख लिए थे और वह तहसील में पहुंच गया था। लेखपाल के पीछे-पीछे सदर तहसील पहुंचे उमेश ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी, कमिश्नर, एसडीएम, एंटी करप्शन तथा आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी थी। रिश्वतखोरी की शिकायत की जानकारी मिलते ही लेखपाल अपनी कार को छोड़कर फरार हो गया था, जिसे रातभर मौके पर चले बड़े ड्रामे के बाद पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करा दिया गया था।आज कार के भीतर से 10 लाख रुपए की रकम बरामद हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top