नर्स एवं डॉक्टर बने यात्रियों को ट्रेन में करानी पडी महिला की डिलीवरी
ललितपुर। दुरंतो एक्सप्रेस में सवार होकर जा रही महिला को जब असहनीय प्रसव पीड़ा शुरू हो गई तो टीटीई को जानकारी दिए जाने के बाद भी गाड़ी में डॉक्टर की सुविधा नहीं मिल सकी। ऐसे हालातों में महिला यात्रियों ने आगे आते हुए खुद मोर्चा संभाला और प्रसव पीड़ित महिला को चलती रेलगाड़ी में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। पूरी तरह से सुरक्षित मां और नवजात बच्ची एहतियात के तौर पर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर रीना बघेल अपने पति सोनू बघेल के साथ वलसाड से चलकर उत्तर प्रदेश के झांसी में जा रही थी। रास्ते में अचानक से रीना बघेल को प्रसव पीड़ा होने लगी। यात्रियों द्वारा तुरंत ही रेलगाड़ी में मौजूद मुख्य टिकट निरीक्षक श्री राम रेड्डी एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक अमित कुमार को मामले की जानकारी दी गई। दोनों ने झांसी कंट्रोल रूम को जानकारी दी देते हुए मामले से अवगत कराया। इस पर कंट्रोल रूम द्वारा ललितपुर स्टेशन पर दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं होने के बावजूद ट्रेन को ललितपुर स्टेशन पर रोकने के लिए कहा गया। जब तक रेलगाड़ी ललितपुर स्टेशन पर पहुंचती उससे पहले ही रीना की प्रसव पीड़ा तेज हो गई।
ऐसे हालातों में महिला यात्रियों ने आगे आते हुए मोर्चा संभाला और ट्रेन को 5 मिनट के लिए रुकवाकर महिला को डिलीवरी कराई गई।
पूरी तरह से सुरक्षित जच्चा और बच्चा को एहतियात के तौर पर ललितपुर जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।