सडक पर आग का गोला बनी बर्निंग बस से यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

सडक पर आग का गोला बनी बर्निंग बस से यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में यात्रियों को लेकर जा रही बस अचानक से आग का गोला बन गई। ड्राइवर ने जैसे ही इंजन से धुआं निकलता हुआ देखा तो उसने तुरंत ही बस को रोक दिया। इससे पहले कि आग भीषण रूप अख्तियार करती, उससे पहले ही बस के भीतर बैठे यात्रियों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। बीच सड़क पर बस को आग से धू-धू करते हुए जलते देखकर अफरा तफरी मच गई। सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मंगलवार को गोमती नगर एसपी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया है कि गोंडा से चलकर आ रही रोडवेज बस के इंजन से लोहिया पथ पर फन सिनेमा के पास ड्राइवर को अचानक धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। इसे देखते ही चालक ने तुरंत बस को रोक दिया। भीतर बैठे यात्रियों ने आग के विकराल रूप धारण करने से पहले ही बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। यात्रियों के बस से उतरते ही उसमें से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी अन्य अनहोनी से बचने के लिए रास्ते को बंद करा दिया।

बाद में सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक बस आग में पूरी तरह से जल चुकी थी। परिवहन विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है। चालक ने बस के डीजल लीक होने और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है।

Next Story
epmty
epmty
Top