समारोह में PRD जवानों की परेड की प्रतिस्पर्धा का किया गया आयोजन

समारोह में PRD जवानों की परेड की प्रतिस्पर्धा का किया गया आयोजन

लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा जेल रोड, आनन्द नगर स्थित महानिदेशालय पर आज 73वें प्रान्तीय रक्षक दल. (पी0आर0डी0) स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पी0आर0डी0 जवानों की परेड की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के 06 ज़ोन-लखनऊ, बरेली, आगरा, झांसी, गोरखपुर एवं प्रयागराज की प्लाटूनों ने प्रतिभाग किया। साथ ही महिला सशक्तिकरण को रेखांकित करते हुए प्रदेश की महिला पी0आर0डी0 जवानों की टुकड़ी ने भी प्रतिभाग किया। परेड की प्रतिस्पर्धा में आगरा जोन प्रथम, महिला टुकड़ी द्वितीय तथा बरेली जोन तृतीय स्थान पर रहे। परेड प्रतिस्पर्धा के निर्णायक जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स मार्कण्डेय सिंह, होमगार्ड्स प्रशिक्षक, सच्चिदानन्द शाही एवं विनोद कुमार यादव रहे।

स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि आनन्द कुमार सिंह, विशेष सचिव, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पी0आर0डी0 जवानों की रैतिक परेड का मान-प्रणाम स्वीकार किया गया साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.पी. सिंह, डिवीज़नल कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उप निदेशक, मुख्यालय, अजातशत्रु शाही द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल, वर्तमान में पी0आर0डी0 के विषय एवं स्थापना दिवस के सम्बन्ध में परिचय दिया गया। इस अवसर पर विशेष सचिव द्वारा अपने सम्बोधन में पी0आर0डी0 जवानों द्वारा व्याप्त वैश्विक माहमारी कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के दौरान विभिन्न स्तरों पर की जा रही ड्यूटी, थाना ड्यूटी एवं ट्रैफिक ड्यूटी आदि में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहनीय बताया गया।

इस अवसर पर विशेष सचिव एवं समस्त विभागीय उप निदेशकों द्वारा पी0आर0डी0 जवानों की खेल प्रतियोगिता एवं परेड प्रतिस्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा अन्त में उप निदेशक सी0पी0 सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। समारोह के प्रथम दिन पी0आर0डी0 जवानों की खेल प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया, जिसमें 100 मी0 की दौड़, गोलाफेंक तथा रस्साकशी स्पर्धा में पी0आर0डी0 जवानों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिता का परिणाम में 100 मी0 दौड़ में सूर्यान्श सिंह, आगरा जोन प्रथम, हरिमोहन, बरेली ज़ोन द्वितीय, तथा जीतेन्द्र कुमार उपाध्याय, आगरा जोन तृतीय स्थान पर रहे। गोलाफेंक स्पर्धा में सूर्यपाल, गोरखपुर जोन प्रथम, गुड्डू द्विवेदी, प्रयागराज जोन द्वितीय तथा हरिमोहन, बरेली ज़ोन तृतीय प्राप्त किये। रस्साकशी स्पर्धा में प्रयागराज जोन प्रथम, तथा आगरा जोन द्वितीय पर रहे।

कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक, मुख्यालय, सी0पी0 सिंह, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



epmty
epmty
Top