पेपर लीक मामला-STF को सौंपी जांच- जिला विद्यालय निरीक्षक सस्पेंड

पेपर लीक मामला-STF को सौंपी जांच- जिला विद्यालय निरीक्षक सस्पेंड

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षा का बलिया में पेपर लीक होने के बाद शासन और प्रशासन में जमकर हड़कंप मचा हुआ है। एसीएस होम अवनीश अवस्थी की ओर से जहां एसटीएफ को पेपर लीक मामले की जांच सौंपी गई है वही बलिया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। प्रदेश के 24 जनपदों में परीक्षा को रदद करने के बाद त्वरित कार्यवाही के तहत बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने भी पेपर लीक करने के मामले में शामिल शिक्षा माफियाओं के ऊपर एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के अंग्रेजी विषय का पेपर बलिया में परीक्षा आरंभ होने से पहले लीक हो गया। बाजार में हजारों रुपए की कीमत में बिक रहे अंग्रेजी विषय के पेपर को खरीदने की बच्चों के साथ अभिभावकों में भी होड लग गई। बाजार में चने के दानों की तरह बिक रहा अनेक बच्चों के पास तक पहुंच गया और बच्चे भी लीक पेपर के अनुरूप तैयारी कर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए। इसी बीच शासन-प्रशासन को पेपर लीक मामले की जानकारी हो गई। डैमेज कंट्रोल के लिए तुरंत पेपर कैंसिल करने का ऐलान किया गया।

अब एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से पेपर लीक होने के मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यूपी एसटीएफ को पेपर लीक मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पेपर लीक मामले में शामिल दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक को सस्पैंड कर दिया गया है।

उधर समाजवादी पार्टी की ओर से भी पेपर लीक मामले को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। पेपर लीक मामले को लेकर किए गए ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने कहा है कि पिछली घटनाओं को लेकर योगी सरकार की ओर से परीक्षाओं की शुचिता को लेकर कोई सीेख नहीं ली गई है। बलिया में परीक्षा से पहले पेपर लीक होना राज्य के भीतर फैले भ्रष्टाचार की देन है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि सरकारी व्यवस्था में पहले से फैले भ्रष्टाचार की वजह से अंग्रेजी विषय की परीक्षा का पेपर लीक होकर समय से पहले ही बाहर आया है। छात्रों के भविष्य से कब तक आखिर प्रदेश सरकार खिलवाड़ करेगी। समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है।

epmty
epmty
Top