पापा नहीं दिला रहे फोन- दादी के साथ थाने पहुँच गयी छात्रा
शामली। उत्तर प्रदेश में शामली जिले के गढ़ीपुख्ता क्षेत्र में इंटरमीडियेट की छात्रा ने अपने पिता पर मोबाइल फोन न दिलाने का आरोप लगाते हुये पुलिस से हस्तक्षेप करने की गुहार लगायी है।
मौहल्ला शिवपुरी निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा शिवानी (काल्पनिक) बुधवार को अपनी दादी के साथ गढीपुख्ता थाने पहुंच गयी। छात्रा ने बताया कि उसने अपने पिता को कोई बार मोबाइल फोन दिलाने के लिए कहा लेकिन वे उसकी बात को अनसुना कर देते हैं, ज्यादा दवाब बनाने पर डांटकर चुप करा देते हैं। उसकी कई अन्य सहेलियों के पास मोबाइल फोन है और उसका कालेज का काफी काम भी मोबाइल पर आता है, मोबाइल न होने के कारण उसे परेशानियों का सामना करना पड रहा है इसलिए पुलिस इस मामले में उसके पिता से बात कर उसे मोबाइल फोन दिलवाए।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीट ऑफिसर ने छात्रा को काफी समझा बुझाया लेकिन वह अपनी मांग पर अडी रही, पुलिस अब परेशान, करे तो क्या करे। वहीं छात्रा की दादी अपने पुत्र पर कार्रवाई न करने की मांग पर अड गयी। फिलहाल पसोपेश में फंसी पुलिस ने छात्रा व उसकी दादी को समझा बुझाकर घर भेज दिया है।