चार्जिंग स्टेशन में फटे बैटरों से लगी आग-धमाकों से इलाके में दहशत

मुरादाबाद। ई रिक्शा की बैटरी के लिए बनाए गए चार्जिंग स्टेशन में एक बैटरी के फटने के बाद धमाकों का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत पसर गई। इसी बीच घनी आबादी के बीच स्थित चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई, जिससे आसमान काले धुएं से भर गया। फायर ब्रिगेड ने तकरीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की।
महानगर के करुला इलाके में एक व्यक्ति ने ई रिक्शा का बैटरी चार्जिंग स्टेशन बना रखा है। चार्जिंग स्टेशन में आधीरात के बाद हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग की लपटें जब तेज हुई तो चार्ज हो रहे बैटरें एक के बाद तेज धमाकों के साथ फटने लगे। आधी रात के बाद हुई बैटरे फटने की इस घटना से गहरी नींद में सो रहे लोगों की नींद तेज धमाकों के साथ टूटने लगी। जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और उन्होंने देखा कि एक बिल्डिंग से आग की लपटें निकल रही है।
घनी आबादी के बीच बनाए गए ई रिक्शा बैटरी चार्जिंग स्टेशन में फट रहे बैटरों के धमाकों ने आसपास के लोगों में भारी दहशत फैला दी। आग उस समय तक विकराल रूप धारण कर चुकी थी। नागरिकों द्वारा तुरंत पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को आग लगने की इस घटना से अवगत कराया गया।
सूचना पाते ही फायर कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह पानी बरसाते हुए आग पर काबू पाया। जिस समय तक आग बुझी उस वक्त तक आसपास के लोगों की सांसें हलक के भीतर अटकी रही। आग बुझने पर ही लोगों ने राहत की सांस ली।