प्रदेश में नहीं टलेंगे पंचायत चुनाव, 18 जनपदों में पहले चरण का मतदान कल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार की सवेरे निर्धारित समय के अनुसार सवेरे 7.00 बजे शुरू होगा। सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव टालने की चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने साफ-साफ कहा है कि पंचायत चुनाव नहीं टलेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं। पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को प्रदेश के 18 जनपदों में 221000 से भी ज्यादा पदों के लिए मतदान होगा।
बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान बृहस्पतिवार की सवेरे सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर शाम 6.00 बजे तक चलेगा। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के दो लाख 21 हजार से ज्यादा पदों के लिए 333000 से भी ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जनपदों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बुधवार को बताया कि मतदान कोविड-19 संबंधित कड़े प्रोटोकॉल के बीच होगा। इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाकर पोलिंग बूथों पर जाना अनिवार्य होगा और वहां पर सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी। आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर 6 फीट की दूरी पर घेरे बनाने के पोलिंग पार्टियों को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 2 मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को आगामी 25 मई तक पंचायत चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के आदेश दिए थे।