पंचायत चुनाव- प्रत्याशियों को अल्टीमेटम- किया ऐसा तो होगा नामांकन रद्द

पंचायत चुनाव- प्रत्याशियों को अल्टीमेटम- किया ऐसा तो होगा नामांकन रद्द

हाथरस। आगामी चुनावी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शामली पुलिस अलर्ट है। शामली पुलिस चुनाव में वोटर को प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों पर निरंतर कार्यवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व मेें थाना झिंझाना पुलिस ने गांव मछरोली में तत्काल पहुंचकर प्रधान पद के प्रत्याशी के घर जाकर छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में वहां से मिठाई बरामद की और वितरण में इस्तेमाल किया गया स्वराज टैक्ट्रर भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने प्रत्याशियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर कोई वोटर को प्रलोभन देता हुआ पाया गया, तो ऐसे प्रत्याशियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


जनपद में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसके अनुसार चुनाव में प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान किए जाने हेतु मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन नहीं दे सकता है। दिनांक 17 अप्रैल 2021 को थाना झिंझाना पुलिस को क्षेत्र के गांव मछरोली में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते कर मिठाई वितरित किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा गांव मछरोली में तत्काल पहुंची। इसी दौरान प्रधान पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह व उनके समर्थकों द्वारा चुनाव में समर्थन में वोट करने के लिये वोटरों को घर बुला एवं उनके घर जाकर मिठाई वितरित किये जाते हुए पाये गये। जिस पर झिंझाना पुलिस द्वारा छापेमारी कर 79 किलोग्राम पेठा मिठाई, 107 दर्जन केला एवं 72 बोतल कोल्डड्रिंक माउंटेनड्यू एवं वितरण में प्रयुक्त स्वराज ट्रैक्टर बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस संबंध में थाना झिंझाना पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राजेन्द्र सिंह एवं उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चुनाव की शुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही कर ऐसे प्रत्याशियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे एवं उनके नामांकन निरस्त कराने की भी कार्यवाही कराई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top