पंचायत चुनाव- बसपा प्रत्याशी के लिए शराब का बांटते आठ गिरफ्तार
मेरठ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने मतदाताओं के बीच शराब के गंगा बहाकर रख दी है। हरियाणा से मंगवाई गई शराब को बसपा प्रत्याशी के लिए बांटते हुए पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उनके वाहनों से 125 पेटी शराब की बरामद हुई है।
डीएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गांवडी निवासी दीपक जिला पंचायत के वार्ड अट्ठारह से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहा है। उन्हें बसपा ने अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। उसके बारे में जानकारी मिली कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए हरियाणा से लाई गई शराब बांट रहा है। एसटीएफ एवं परतापुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए बसपा समर्थित प्रत्याशी के लिए शराब बांट रहे 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से तीन गाड़ियां बरामद हुई है। जिनमें हरियाणा से लाई गई शराब को भरकर गांव दर गांव जाकर मतदाताओं को बांटा जा रहा था। पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में बसपा समर्थित प्रत्याशी दीपक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए आठों आरोपियों में से एक प्रत्याशी का भतीजा भी है। डीएसपी ने बताया कि परतापुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। फरार हुए आरोपी प्रत्याशी की तलाश जारी है।