पंचायत चुनाव 2021-बसपा ने जारी की पहली लिस्ट-प्रत्याशी घोषित
शामली। उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी आमद दर्ज कराते हुए बहुजन समाज पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने समर्थित प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। 10 वार्डों के लिए इस सूची में समर्थित प्रत्याशी बनाए गए लोगों की घोषणा की गई है।
सोमवार को बसपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार पाल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी की गई बसपा उम्मीदवारों की सूची में वार्ड संख्या 1 से मनोरमा पत्नी बृजेश कुमार, वार्ड 2 से बिलकिश पत्नी तनसीम, वार्ड 5 से अनीता पत्नी रूपेंद्र तोमर, वार्ड नो से रीना पत्नी श्रीपाल कश्यप, वार्ड 10 से रश्मि पत्नी रामानंद कश्यप, वार्ड 12 से विपिन, वार्ड 13 से परशुराम कश्यप, वार्ड 15 से बबली देवी पत्नी पवन कुमार, वार्ड 17 से मनोज कुमार मलिक और वार्ड 19 से संजीव तरार को बसपा द्वारा अपना समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया है। बसपा द्वारा घोषित की गई समर्थित उम्मीदवारों की सूची से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनावी घमासान तेज हो गया है। गौरतलब है कि राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत की सीटों पर इस बार लगभग सभी राजनैतिक दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे है। आम आदमी पार्टी पहली बार जिला पंचायत सदस्य पद के चुनावों में उतरकर अपने लिये आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने को जमीन तैयार कर रही है। उधर भीमआर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी भी पहली बार जिला पंचायत चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर अपनी किस्मत आजमा रही है। निर्दलीय उम्मीदवार भी भारी संख्या में सभी सीटों पर उतरकर अपनी किस्मत आजमाने के साथ राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिये खतरा पैदा कर रहे है।