ओवैसी को अंदेशा-हो सकती है उनकी हत्या-अब मांगी सुरक्षा

ओवैसी को अंदेशा-हो सकती है उनकी हत्या-अब मांगी सुरक्षा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुए एआईएमआईएम चीफ को अपनी जान जाने का अंदेशा हो गया है। लोकसभा सांसद एवं एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है और लिखा है कि दिल्ली स्थित उनके बंगले पर हुई तोड़फोड़ के बाद उनकी सुरक्षा को उत्पन्न हो गया है। ऐसे हालातों में उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

लोकसभा सांसद एवं एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र भेजकर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजे गए पत्र में असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बंगले पर हुई तोड़फोड़ की घटना का उल्लेख करते हुए कहा है कि इस हमले के बाद उनकी सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसे हालातों में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।

असदुद्दीन ओवैसी ने उनके आवास पर हुई तोड़फोड़ की जांच संसद के विशेषाधिकार कमेटी से कराए जाने की मांग लोकसभा अध्यक्ष की है। ओवैसी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उनके घर पर हमला करने के लिए पहुंचे लोग अपने हाथों में धारदार हथियार लिए हुए थे। प्रदर्शनकारी लाठी और कुल्हाड़ी जैसे हथियार हाथ में लेकर उनके बंगले में घुसे थे। इस दौरान उनके आवास पर पत्थरबाजी की गई और घर के बाहर लगी नेम प्लेट को भी तोड़ दिया गया। असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में केवल 5 लोगों की गिरफ्तारी की है जबकि घटना के दौरान वहां पर तकरीबन एक दर्जन लोग मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top